समस्तीपुर, दिसम्बर 8 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग पंचायत स्थित एस मोड़ पर सोमवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बथुआ बुजुर्ग निवासी रामदेव सहनी के पुत्र सुरेश सहनी (45) के रूप में की गई। एनएच 322 सड़क पर एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने उसे ठोकर मार दिया था। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच पर शव रखकर जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण ठोकर मारने वाले स्कार्पियो को पकड़ने, मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने आदि की मांग कर रहे थे। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि आये दिन सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है। लेकिन प्रशासन इसके रोकथाम को लेकर कोई उपाय नहीं कर रहा है। मौत एवं सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे बीडीओ सुनील कुमार,...