बगहा, सितम्बर 27 -- लौरिया। एनएच 727 के लौरिया बेतिया मार्ग में स्थित परसा मठिया चौक से करीब आधा किलोमीटर पहले किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मछली व्यवसायी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना बीते गुरुवार की रात करीब साढ़े दस बजे की कही जा रही है। इधर घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर पहले कोटेश्वर मंदिर में माता का प्रवचन और भजन हो रहा था। लोगों के आने जाने के क्रम में किसी ने गाड़ी से ठोकर लगने की बात देखकर प्रवचनकर्ता मनोज पांडेय को बताई तब गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जहां देखा कि एक व्यक्ति सड़क पर मरा पड़ा है। इधर लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को बेतिया जीएमसीएच शुक्रवार को सुबह में भेज दी। मृतक की पहचान बसवरिया पराउटोला पंचायत के पराउटोला गां...