दरभंगा, नवम्बर 8 -- बिरौल। बिरौल-गंडौल मुख्य सड़क से एचएच 56 जाने वाले रोड पर सोनपुर क्रॉसिंग के पास शुक्रवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में भाकपा माले नेता मनोज यादव की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही भाकपा माले कार्यकर्ताओं सहित पूरे क्षेत्र एवं परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम मनोज यादव सुपौल बाजार से बाइक से अपने गांव बड़गांव थाना क्षेत्र के तेनुआ जा रहे थे। इसी दौरान सोनपुर क्रॉसिंग के पास सड़क किनारे रखे मिट्टी के ढेर से टकराकर बीच सड़क पर गिर गये। इससे सड़क पर गुजर रहा कोई अनियंत्रित वाहन सवार ठोकर मारते हुए फरार हो गया। इससे वे बुरी तरह जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बिरौल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर ...