दरभंगा, नवम्बर 25 -- कमतौल। थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर हाईस्कूल और बंसी चौक के बीच रविवार की शाम करीब सात बजे वाहन की ठोकर से साले की मौत हो गई, जबकि उसका जीजा जख्मी हो गया। मृतक की पहचान ब्रह्मपुर पश्चिमी वार्ड नंबर आठ निवासी सुरेश राम के 26 वर्षीय पुत्र सकल राम के रूप में की गयी। घायल उसका जीजा पुपरी थाना क्षेत्र के पोखारभिंडा वार्ड नंबर 14 निवासी जोगेंद्र राम का 30 वर्षीय पुत्र प्रवीण राम है। उसका इलाज चल रहा है। इससे पहले इस हादसे में जख्मी हुए जीजा-साले को स्थानीय लोग टेंपो से ब्रह्मपुर पश्चिमी निवासी सुरेश राम के घर पर लेकर गए। वहां से उन्हें आनन-फानन में जाले रेफरल अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने सकल राम को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रवीण राम का इलाज चल रहा है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी...