दरभंगा, अप्रैल 24 -- मोरो थाना क्षेत्र के विशनपुर- अतरबेल पथ पर बसुआरा पेट्रोल पंप के पास बुधवार की देर रात हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। परिजनों ने दोनों को डीएमसीएच पहुंचाया। वहां डॉक्टरों में महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि पति का इलाज डीएमसीएच इमरजेंसी में चल रहा है। मृतका की पहचान बसुआरा निवासी अवकाशप्राप्त शिक्षक उमेश मिश्रा की 56 वर्षीया शिक्षिका पत्नी प्रमिला मिश्रा के रूप में की गई है। वह अपने ही गांव के माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित थी। दोनों मोरो थाना क्षेत्र के बसुआरा के निवासी हैं। जानकारी के मुताबिक वह मुजफ्फरपुर से बस से अतरबेल तक आई थी। गांव तक आने के लिए पति को फोन कर बुला लिया और पति के साथ बाइक पर बैठकर घर लौट रही थी। इसी क्रम में तेज रफ्तार में पीछे से आ रहे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दु...