सिद्धार्थ, अगस्त 1 -- बेंवा, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के सिकहरा गांव निवासी एक युवक गुरुवार शाम उतरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल जा रहा था। रास्ते में गैंडास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के मुजेहना चौराहे के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल होकर सड़क पर वाहन सहित गिर गया। पुलिस ने उतरौला के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर घर वालों को शव सौंप दिया। सिकहरा कोहड़ा गांव निवासी वलीउल्लाह (19) पुत्र अली चौधरी गुरुवार शाम उतरौला थाना क्षेत्र के भिठवरिया गांव स्थित ननिहाल बाइक से जा रहा था। गैंड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के मुजेहना चौराहे के निकट पहुंचा था कि किसी अज्ञात वाहन ने पीछे ठोकर मारकर उसी रफ्तार में भाग लिया। वह घायल होकर बाइक सहित सड़क पर गिर गया। राहगीरों के द्...