संतकबीरनगर, दिसम्बर 5 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली-हरिहरपुर मार्ग पर उत्तर चौराहे से आगे पानी के टंकी के निकट चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर घायल को पुलिस के मदद से नाथनगर अस्पताल पहुंचाया। वहां दोनों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। अस्पताल में एक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर निवासी विजेन्द्र पुत्र राम नौकर के साथ कमलचंद पुत्र अज्ञात बाइक से महुली से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान हरिहरपुर मार्ग पर महुली पानी टंकी के निकट अनियंत्रित चार पहिया वाहन से बाइक में जोरदार ठोकर लग गई। जिससे बाइक पर सवार दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घ...