देवरिया, नवम्बर 29 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। सलेमपुर-मझौलीराज मार्ग पर नदावर पुल के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मौत की जानकारी होते ही परिवार में मातम पसर गया। नगर पंचायत मझौलीराज के वार्ड नं. 1 के रहने वाले प्रवीण यादव उर्फ बबलू (40) पुत्र स्व. ईश्वर यादव किसी कार्य से गुरूवार की शाम का सलेमपुर आए थे। वे गुरुवार की देर रात को सलेमपुर से पैदल घर के लिए लौट रहे थे, अभी वे सलेमपुर- मझौलीराज मार्ग पर स्थित नदावर पुल के समीप पहुंचे थे कि उन्हे किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हे इलाज के लिए एम्बुलेंस के जरिए सीएचसी सलेमपुर भेजवाया, जहां चिकित्सकों ...