मोतिहारी, जनवरी 24 -- हरसिद्धि, एक संवाददाता। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया कांटा चौक पर शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान बैरिया डीह पंचायत के धवई गांव निवासी अजय यादव(50) व रूपेश यादव(25) के रूप में हुई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए मोतिहारी पहुंचाया गया, जहां परिजनों ने रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया। इलाज के दौरान शुक्रवार की रात अजय यादव की मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार अजय यादव को छाती और सिर में गंभीर चोटें आई थीं। वहीं, दूसरे घायल रूपेश यादव का पैर टूट गया है, जिनका इलाज अभी चल रहा है। शनिवार को छतौनी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद पैतृक गांव धवई में नदी किनारे अंतिम संस्कार किया गया। बताया जाता है कि...