सीतामढ़ी, जुलाई 5 -- रीगा। थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव वार्ड नंबर 8 निवासी स्वर्गीय गुदर ठाकुर के पुत्र पसिंदर शर्मा ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। बताया है कि मैं अपनी पत्नी के साथ सीतामढ़ी सामान खरीदने जा रहा था। कपरौल चौक के निकट अज्ञात बाइक चालक मेरी पत्नी को ठोकर मार दिया, और फरार हो गया। गंभीर हालत में मेरी पत्नी को स्थानीय लोगों ने सीतामढ़ी के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। कुछ देर इलाज के बाद डॉक्टर उसे मुजफ्फरपुर मेडिकल में भेज दिया। मेडिकल में कुछ दिनों तक इलाज चला उसके बाद गंभीर स्थिति में उसे पटना पीएमसीएच भेज दिया गया। पीएमसीएच में भी स्थिति गंभीर बनी रही। पटना के अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी। आवेदन के आलोक में अज्ञात के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही शव का पोस्टमार्टम...