बांका, जुलाई 15 -- बौंसी। निज संवाददाता नेशनल हाईवे पर रविवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी 50 वर्षीय इकबाल खान की मौत मायागंज में इलाज के क्रम में सोमवार को हो गई। मृतक श्याम बाजार में दर्जी का काम करता था टोटो सेवा रविवार के शाम घर आ रहा था कुडरो मोड़ के समीप ट्रक के धक्के से टोटो सवार इकबाल जख्मी हो गया था जिसे बौसी में इलाज के बाद मायागंज भेजा गया था जहां उसकी मौत हो गई। मृतक का शव आते ही परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। नेता को दो पुत्र और तीन बेटी है जसमें मुजफ्फिल एवं अल्तमश है। पत्नी बीबी सुलेखा दिल्ली में है जो घटना को सुनकर दिल्ली से बौसी के लिए चल चुकी है। मृतक बौसी के दलिया का निवासी था। इसी हादसे में जख्मी ऑटो चालक सिंटू रजक का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद दलिया स्थित मृतक इकबाल के घर पर मातमी सन्नाटा पस...