बेगुसराय, मई 10 -- नावकोठी। थाने के छतौना वार्ड संख्या 17 में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर छह बिजली पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जेई नीरज कुमार ने अज्ञात वाहन पर कांड अंकित कराया है। उसने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि गुरूवार को बांध किनारे सड़क के किनारे लगे 6 बिजली पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा 300 मीटर तार भी क्षतिग्रस्त हो गया। इससे नार्थ बिहार पावर ड्रिस्ट्रिब्युशन कंपनी लिमिटेड को 84941 रूपये की क्षति हुई है। उक्त क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद ने कांड अंकित कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...