मुजफ्फरपुर, फरवरी 21 -- बोचहां। मुजफ्फरपुर-दरभंगा पुराने रोड में गुरुवार की रात वाहन की ठोकर से गंभीर दिव्यांग संजय कुमार (33) ने शुक्रवार को एसकेएमसीएच में दम तोड़ दिया। करणपुर बोचहां उत्तरी वार्ड 10 निवासी बावन सहनी ने बताया कि पुत्र लाठी के सारे घर लौट रहा था। इसी दौरान वाहन ने ठोकर मार दी। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया था। स्थानीय सुजीत कुमार साहनी ने बताया कि फोरलेन पर जाम के कारण मुजफ्फरपुर-दरभंगा पुराने रोड में गाड़ियों का दबाव बढ़ गया है, जिस कारण लगातार हादसे हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...