मोतिहारी, अक्टूबर 10 -- डुमरियाघाट, निज संवाददाता। स्टेट हाईवे 74 के सड़क पर रामपुरवा टेढका पुल के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी व्यक्ति की इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई। सड़क पार करने के दौरान गुरुवार को दिन में घटना घटी।मृतक डुमरिया पंचायत के वार्ड 8 स्थित रामपुरवा गांव निवासी बलजीत सिंह (35) था। वह सड़क पार कर रहा था उसी दौरान अरेराज की ओर से आ रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया । उसकी मौत की खबर सुनते ही लोग आक्रोशित हो गए और बांस को सड़क पर रख के जाम कर दिया। वही मौत से आक्रोशित लोग प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...