बलरामपुर, जून 15 -- उतरौला-मनकापुर मार्ग पर मधुपुर पुल के पास हुआ हादसा उतरौला, संवाददाता भीषण गर्मी में बेजुबानों को प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ रहा है। अपनी प्यास बुझाने के लिए जंगल से भटक कर रिहायशी इलाकों में आने वाले मवेशियों को सड़क हादसे में जान गवानी पड़ रही है। उतरौला-मनकापुर मार्ग पर मधुपुर पुल के पास रविवार को कुआनों जंगल से भटक कर आए हिरन की सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। राहगीरों ने हिरन के साथ हुए सड़क हादसे की जानकारी कुआनों जंगल उतरौला के रेंजर कपिल देव सिंह को दी। रेंजर ने बताया कि मौके पर तत्काल वन विभाग की टीम भेजी गई। हिरन के शव को उतरौला के रेंज कार्यालय पर लाया गया। रेंज कार्यालय से हिरन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चालक के खिल...