फिरोजाबाद, दिसम्बर 19 -- थाना लाइनपार क्षेत्र में गुरुवार की रात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। थाना दक्षिण के हिमायूंपुर के सीएल जैन वाली गली निवासी 35 वर्षीय विजय बहादुर पुत्र दयाराम एक कारखाने में मजदूरी करता था। वह रोजाना की तरह स्कूटी पर सवार होकर काम पर गया था। वह गुरुवार की रात काम कर घर लौट रहा था। उसी दौरान मीरा चौराहे के समीप किसी वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे वह जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर अन्य श्रमिकों की भीड़ लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...