फिरोजाबाद, नवम्बर 12 -- थाना उत्तर क्षेत्र में बुधवार दोपहर किसी वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई। उसके दो साथी घायल हो गए रहना रोड निवासी 14 वर्षीय वंश पुत्र मनोज कुमार अपने दो साथी यश और गोलू के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। उसी दौरान तभी शनि देव मंदिर रहना रोड के समीप तेज गति से आ रहे किसी वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो कर गिर पड़े। बाद में वहा काफी लोग एकत्रित हो गए। लोगो ने सरकारी एम्बुलेंस से उन्हें उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर भिजवाया। जहां चिकित्सक ने वंश को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...