लखनऊ, जुलाई 27 -- आउटर रिंग रोड पर सुशांत गोल्फ सिटी स्थित खुरदही बाजार के पास अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे दादा-पोता स्कूटी समेत 10 मीटर तक घिसटते गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुशांत गोल्फ सिटी के मस्तेमऊ निवासी किसान वंशी लाल यादव (70) शनिवार दोपहर में स्कूटी से अपने पोते अंश यादव (18) के साथ गोसाईंगंज में रह रही बेटी रोशनी से मिलने जा रहे थे। स्कूटी अंश चला रहा था। दोपहर 3:30 बजे आउटर रिंग पर खुरदही बाजार के पास पहुंचे तभी पीछे से आए अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी समेत वंशी लाल और अंश करीब 10 मीटर तक घिसटते गए। राहगीरों ने उन्हें सड़क पर पड़ा देख पुलिस को सूचना दी पर आधे घंटे तक कोई नहीं आया। इसके बाद पीड़ितों के मोबाइल से नं...