एटा, अगस्त 8 -- वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की युवक की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। अन्य सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसा गुरुवार रात को हुआ। जलेसर-सादाबाद रोड स्थित गांव नगला गुलाब के पास अज्ञात वाहन ने साइकिल से जा रहे युवक को रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने काफी देरतक शव की पहचान का प्रयास किया। शव की पहचान नहीं हो सकी। साइकिल पूरी तरह से टूट चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि वाहन चालक साइकिल सवार को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा है। जलेसर प्रभारी निरीक्षक डा. सुधीर राघव ...