नोएडा, अप्रैल 6 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। फेज-2 में बीपीएल कट के पास अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी और भाग गया। हादसे में घायल साइकिल सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। गोंडा के तरबगंज निवासी रमेश कुमार सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके भाई राम जनम सिंह होजरी कॉम्प्लेक्स स्थित ऋचा ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पैकिंग विभाग में काम करते थे। वह 11 मार्च को ओवरटाइम करने के बाद रात एक बजे कंपनी से बाहर निकले। वह साइकिल से कुलेसरा स्थित अपने किराये के मकान पर आ रहे थे, तभी बीपीएल कट के पास अज्ञात वाहन के चालक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल सवार राम जनम दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाने की बजाय आरोपी...