प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 11 -- मुनि का पुरवा गांव निवासी अब्दुल हई का 36 वर्षीय बेटा अब्दुल वैस उर्फ मोनू वेल्डिंग मिस्त्री था। शुक्रवार शाम करीब छह बजे वह बाइक से गैरेज पर जा रहा था। भागीपुर गांव के पास दुर्गागंज मार्ग पर अज्ञात वाहन उसकी बाइक में टक्कर मारकर भाग निकला। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोनू बाइक सहित गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायलावस्था में उसे ट्रामा सेंटर भेजा। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया। लेकिन वहां भी हालत में सुधार होते न देख डॉक्टर ने प्रयागराज रेफर कर दिया। परिजन प्रयागराज ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। बिलखते परिजन शव लेकर लौट आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...