एटा, जुलाई 16 -- वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस जिंदा होने की आशंका पर वृद्ध को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। शव की पहचान नहीं हो सकी है। अन्य सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। थाना जैथरा के गांव कसौलिया मोड पर सोमवार रात को वृद्ध को वाहन ने रौंद दिया। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस वृद्ध को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। चिकित्सक ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा है। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से भी शव की पहचान कराने में जुटी है। अन्य सड़क हादसों में दो महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...