फरीदाबाद, जून 2 -- फरीदाबाद, संवाददाता। वाहन टक्कर से वर्कशॉप मालिक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना देर रात की है। नवादा कॉलोनी निवासी राकेश राय ने बताया कि उसकी बड़ी बहन रूबी की शादी प्रेम सिंह से हुई थी। वह डबुआ पाली कॉलोनी में वर्कशॉप चलाते थे। 1 जून को उसके बड़े जीजा सुधीर ठाकुर के घर फंक्शन था, जिसमें उसकी बहन और जीजा प्रेम सिंह गए थे। रात समय करीब 2:30 बजे पर उसका जीजा बच्चों को घर पर छोड़कर किसी जरूरी काम से एनआईटी-तीन नंबर पुलिया डबुआ पाली रोड पर गया था। सड़क पार करते समय उसके जीजा प्रेम सिंह को किसी नाम पता नहीं मालूम वाहन ने टक्कर मार दी। उसका भांजा आकाश वहीं से गुजर रहा था तो आकाश उसके जीजा प्रेम सिंह को एशियन हॉस्पिटल लेकर गया जहां पर डॉक्टर साहब ने उसके जीजा को चेक करके मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...