पटना, नवम्बर 24 -- पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर रविवार को सालिमपुर के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार सोरेश यादव (50) की मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर हंगामा किया। लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों को समझाकर शांत कराया। सालिमपुर निवासी सोरेश यादव बाइक से घर लौट रहे थे। विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सोरेश यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में सालिमपुर थाने में अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...