बक्सर, नवम्बर 11 -- हादसा नगर के महरौरा मोड़ पर उभरा गड्ढा हादसे को दे रहा निमंत्रण वाहन के धक्के से 33 हजार क्षमता वाला पोल क्षतिग्रस्त हुआ डुमरांव, निज संवाददाता। शहर के साथ अनुमंडल क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण स्टेशन रोड दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। स्थिति को देख सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के जिम्मेदार हूक्मरान किसी बड़े हादसे की प्रतिक्षा कर रहे हैं। बीते रविवार को महरौरा मोड़ के पास एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। स्टेशन रोड में महरौरा मोड़ के पास लगभग 50 मीटर की दूरी तक उभरे जानलेवा गड्ढे से बचने के लिए भारी वाहन फुटपाथ का सहरा लेकर आगे निकल रहे हैं। मंगलवार को एक वाहन 33 हजार क्षमता वाले विद्युत पोल को टक्कर मार दिया, जिससे वह क्षतिग्रस्त होकर टेढ़ा हो गया। वो तो संयोग अच्छा था कि 33 हजार और 11 हजार क्षमता का वि...