बाराबंकी, नवम्बर 24 -- बाराबंकी। देवा थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम देवा कुर्सी मार्ग पर इसके बाइक में अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। इसके बाइक सवार श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फतेहपुर थाना के कुतलुपुर गांव निवासी राजीव (25) पुत्र राजकुमार श्रमिक था। रविवार देर शाम वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। देवा-कुर्सी मार्ग पर इसकी तेज रफ्तार वाहन चालक ने इसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में राजीव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को सीएचसी देवा पहुंचाया। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना राजीव के घरवालों को दी तो वहां कोहराम मच गया। कुछ ही देर में परिजन सीएचसी पहुंच गए। कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में यु...