कन्नौज, नवम्बर 10 -- तालग्राम, संवाददाता। तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार व एक पैदल यात्री घायल हो गया। घायलों में एक की हालात गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।थाना क्षेत्र के गांव नेकनामपुर निवासी शिवा उर्फ कल्लू (35) पुत्र रघुवीर सिंह सोमवार शाम तिर्वा से बाइक लेकर घर लौट रहा था। तालग्राम तिर्वा मार्ग के नेपालपुर कोल्डस्टोरेज के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात बुलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार व मवइया निवासी टिल्लू पुत्र परमू घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोंगो ने बाइक सवार घायल को सीएचसी भर्ती कराया। जबकि टिल्लू की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। वही घटनास्थल से चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...