फिरोजाबाद, नवम्बर 24 -- थाना टूंडला क्षेत्र में रविवार की रात वाहन की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। टूंडला निवासी 67 वर्षीय अजय कुमार पुत्र कालीचरन रविवार की रात फिरोजाबाद से टूंडला जा रहे थे। टोल टैक्स के समीप तेज गति से आ रहे किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में वहा काफी लोग एकत्रित हो गई। हादसे का पता चलते ही उनके परिवारिजन मौके पर पहुंचे। पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों व लोगों से हादसे को लेकर पूछताछ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...