उन्नाव, जून 30 -- अचलगंज। थाना क्षेत्र के कानपुर लखनऊ हाइवे स्थित शुक्ला ढाबा के निकट शनिवार दोपहर अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से बाइक सवार रोजगार सेवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मचा रहा। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिहार थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव के रहने वाले पैंतीस वर्षीय अभिषेक कुमार रोजगार सेवक के पद पर तैनात था। शनिवार देर रात बाइक से कानपुर से गांव जा रहा था। कानपुर लखनऊ हाइवे स्थित शुक्ला ढाबा के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार कर जख्मी कर दिया। घटना जानकारी पर पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को देकर आवश्यक कार्रवाई की है। भाई अंकित वर्मा ने पुलिस को अज्ञात वाहन चालक पर केस दर...