कौशाम्बी, जून 29 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के माया राम का पूरा गांव स्थित तालाब के समीप शनिवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार राजगीर घायल हो गया। रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सरायअकिल के तिल्हापुर गांव का 46 वर्षीय गंगादीन रैदास पुत्र श्यामलाल शनिवार की रात किसी काम से बाइक से पुरखास गया था। लौटते वक्त माया राम का पूरा स्थित तालाब के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। राजगीर सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। लोग एकत्र हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल को सरायअकिल सीएचसी भेजा। रविवार की सुबह उसकी सांसें थम गईं। मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...