अमरोहा, दिसम्बर 7 -- हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। गंभीर हालत में घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। हादसा शनिवार दोपहर लगभग तीन डिडौली क्षेत्र में कस्बा जोया के फ्लाईओवर पर हुआ। मुरादाबाद महानगर निवासी सुनील आर्य बाइक पर सवार होकर गजरौला से मुरादाबाद दिशा की तरफ जा रहे थे।जैसे ही बाइक फ्लाईओवर के ऊपर पहुंची तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में सुनील आर्य गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायल को जोया सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने सुनील आर्य की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पहुंचे परिजन बाद में हायर सेंटर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...