अमरोहा, दिसम्बर 6 -- अलीगढ़ मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गुरुवार देर रात बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव छोटा माजरा निवासी 25 वर्षीय संजय कुमार पुत्र रामप्रसाद अपने गांव निवासी साथी जसवंत सिंह के साथ रहरा से घर लौट रहा था। गुरुवार देर रात जैसे ही उनकी बाइक रहरा थाना क्षेत्र के रहरई गांव के नजदीक पहुंची कि अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग निकला। संजय की मौके पर मौत हो गई जबकि जसवंत घायल हो गया। जसवंत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंचे व शव गांव ले गए। थानाध्यक्ष अतवीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मुकदम...