मैनपुरी, नवम्बर 28 -- बरनाहल। थाना क्षेत्र के दिहुली बरनाहल मार्ग पर नगला बरी प्राथमिक विद्यालय के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बुधवार की रात वाहन की टक्कर से घायल होने के बाद उसे सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दिलीप निवासी विशंभर दयाल जाटव का 35 वर्षीय सुनील उर्फ सोनू बुधवार की रात 7:30 बजे दिहुली से बाइक से अपने घर नगला दिलीप जा रहा था। वह जैसे ही नगला वरी प्राथमिक विद्यालय के सामने पहुंचा तभी बरनाहल की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे सुनील घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंह, चौकी इंचार्ज विश्वेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की मदद से उसे एंबुलेंस से सैफई भेज दिया। जहां चिकित्सकों...