बलिया, दिसम्बर 16 -- रसड़ा (बलिया)। रसड़ा-बलिया मार्ग पर रेखहां गांव के पास सोमवार की रात करीब दस बजे तेज रफ्तार बोलेरो और बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी व मासूम बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि बोलेरो और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घायल मां-बेटी को रसड़ा सीएचसी से गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि परिजन उन्हें इलाज के लिए मऊ में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि फेफना थाना क्षेत्र के मटिहीं गांव निवासी 35 वर्षीय रविशंकर सिंह उर्फ विपिन सिंह अपनी पत्नी 30 वर्षीया संगीता सिंह व 5 वर्षीय बेटी शिवांशी के साथ रसड़ा की ओर से मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। तभी रास्ते में रेखहां ...