फिरोजाबाद, नवम्बर 8 -- फिरोजाबाद। थाना उत्तर के गुरु ढाबा के समीप शुक्रवार की रात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। एक को आगरा रेफर किया है। थाना दक्षिण के करबला निवासी पुष्पा देवी पत्नी धर्मेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत के बाद उसका पुत्र अंशुल और 28 वर्षीय विजय दिवाकर पुत्र सुरेश दिवाकर एवं छोटू पुत्र घासीराम तीनों युवक बाइक पर सवार होकर थाना उत्तर के गुरु ढाबा पर खाना लेने के लिए आए थे। तभी किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे विजय दिवाकर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में अंशुल और छोटू घायल हो गए। मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस तीनों को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई। जहां दोनों घायलों को उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया। वहीं मृतक के शव ...