संतकबीरनगर, नवम्बर 16 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलौहा ओवर ब्रिज के पास शनिवार को अज्ञात वाहन की टक्कर की बाइक सवार आरओ मिस्त्री की मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास के लोग जुट गए। घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया, वहां देखते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पीड़ित जिला अस्पताल पहुंचे। पीड़ित परिजन फूट-फूट कर रो रहे थे। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के चकदही गांव के रहने वाले ओम प्रकाश (45) पुत्र रामजीत आरओ मिस्त्री थे। करीब दस साल से बस्ती जिले के मुंडेरवा में किराए का मकान लेकर परिवार समेत रहते थे। पैरालिसिस से ग्रसित अपने वृद्ध पिता रामजीत को दवा देने के लिए ओम प्रकाश बाइक से शनिवार को मुंडेरवा से अपने गांव चकदही जा रहे थे। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के हाईवे पर बेलौहा ओवर ब्रिज के पास अज...