मऊ, फरवरी 11 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के हलीमाबाद पेट्रोल पंप के पास सोमवार को लगभग दो बजे एक चारपहिया वाहन ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दिया। इस घटना में बाइक सवार दोनों मां और बेटे सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। मौके पर जुटे लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मां को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल बेटे को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस जांच में जुटी रही। वहीं, सूचना के बाद परिजनों में इस घटना के बाद कोहराम मच गया। भगवानपुर डंगौली निवासी 35 वर्षीय कमलेश पुत्र नकालू अपनी मां 55 वर्षीय सुखिया पत्नी नकालू के साथ घर से आधार कार्ड संशोधन कराने के लिए बाइक से मुहम्मदाबाद गोहना की तरफ आ रहा था। रास्ते में हलीमाबाद पेट्रोल प...