मुरादाबाद, मई 2 -- मुरादाबाद रोड पर एक रिसॉर्ट के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार महात्मा को टक्कर मार दी। गंभीर चोटें आने पर उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जीवन की आस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गुरुवार की देर रात मुरादाबाद हाईवे पर रॉयल रिसोर्ट के सामने एक बाइक सवार के पड़े होने की सूचना मिली। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा मौके पर पहुंचे और जीवन की याद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शल का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक की शिनाख्त थाना सोनकपुर के गांव भिड़वारी निवासी 45 वर्षीय राजू चौधरी पुत्र जसवंत सिंह के रूप में हुई। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक राजू हाथीपुर गांव में एक रि...