पीलीभीत, जनवरी 15 -- पूरनपुर। घर लौट रहे एक युवक की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बाइक पर बैठे बुजुर्ग की मौत हो गई। युवक घायल हो गया। पुलिस ने बुजुर्ग का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जनपद शाहजहांपुर के थाना बंडा के जमुनिया नवदिया के रहने वाले जगदीश प्रसाद 70 पुत्र नेतराम बुधवार को किसी काम से पूरनपुर आए थे। बुधवार देर शाम जगदीश प्रसाद गांव के ही बिपिन उर्फ पालू के साा बाइक से घर जा रहे थे। बंडा हाइवे पर जनकापुर के पास उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में जगदीश प्रसाद और विपिन घयल हो गए। जगदीश प्रसाद को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी लगते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट...