लखनऊ, अगस्त 5 -- काकोरी के दौलीखेड़ा मोड़ पर सोमवार देर रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र पांच फीट उछलकर सड़क पर जा गिरे। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे के समय वह बीमार पत्नी को ट्रॉमा सेंटर से देखकर उन्नाव स्थित घर लौट रहे थे। उन्नाव के माखी हमीरपुर निवासी गौतम रावत के मुताबिक मां सियादुलारी का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था। सोमवार को पिता धर्मपाल रावत (46) और भाई गोविंद रावत (26) मां को देखने अस्पताल गए थे। देर रात दोनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक गोविंद चला रहा था। रात दो बजे वह मोहान रोड पर दौलीखेड़ा मोड़ के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से पिता-पुत्र पांच फीट उछलकर दूर जा गिरे। पुलिसकर्मियों ने दोनों को लोकबंधु अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिय...