वाराणसी, दिसम्बर 26 -- दानगंज, संवाद। चोलापुर थाना क्षेत्र के टिसौरा गांव के समीप गुरुवार रात 10 बजे घने कोहरे के बीच किसी वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। चोलापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी 28 वर्षीय दीपक राजभर दानगंज बाजार में पल्लेदार है। गुरुवार को एक अन्य युवक को रात में लेकर टिसौरा स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने जा रहा था। तभी वाराणसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची चोलापुर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों मृत घोषित कर दिया गया। दीपक की शादी नहीं हुई है। पुलिस दूसरे युवक की शिनाख्त में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...