आजमगढ़, मई 14 -- मिल्कीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवई थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनुपर बाजार के पास बुधवार की भोर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो किशोरों की मौत हो गई। एक अंबेडकर नगर और दूसरा सुल्तानपुर जनपद का निवासी था। दुर्घटना के समय दोनों बारात से घर लौट रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। सुल्तानपुर जनपद के अखंड नगर थाना क्षेत्रे के मीरपुर प्रतापुर निवासी 17 वर्षीय सौरभ राजभर पुत्र सुनील राजभर के घर उसका रिश्तेदार 15 वर्षीय ईशू राजभर पुत्र अखिलेश राजभर निवासी कल्याणपुर थाना सम्मनपुर जनपद अंबेडकर नगर आया था। दोनों मंगलवार को मीरपुर प्रतापपुर गांव से अखंडनगर थाना क्षेत्र में बारात में शामिल होने गए थे। बुधवार की भोर में करीब चार बजे दोनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। पवई थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर गांव के पास अज्ञात ...