सुल्तानपुर, अक्टूबर 30 -- भदैया, संवाददाता अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर बुधवार रात लोहरामऊ रेलवे ओवरब्रिज के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। बुधवार रात लगभग साढ़े नौ बजे दोनों युवक बाइक से अयोध्या की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक डिवाइडर से टकराकर पलट गई और दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद राहगीरों ने घायलों को सड़क पर पड़ा देखा और तत्काल पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद ओ...