उन्नाव, नवम्बर 26 -- हिलौली। मौरावां कस्बा के चौधरिनटोला मोड़ के पास बुधवार शाम वाहन ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने शव को मौरावां-गुरुबक्सगंज मार्ग पर रखकर हंगामा किया। वहीं, परिजन वाहन को पकड़ने व सड़क पर ब्रेकर बनवाने की मांग पर अड़े रहे। सीओ पुरवा ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के रोशनगंज गांव के रहने वाले 20 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र कल्लू उर्फ विजय शंकर बुधवार को सब्जी लेने के लिए कस्बा की बाज़ार आया था। सब्जी खरीदकर वह घर जा रहा था। प्राथमिक स्कूल मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ...