उन्नाव, मई 2 -- गंजमुरादाबाद। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड स्थित नसिरापुर गांव के निकट गुरुवार दोपहर अज्ञात वाहन के बाइक में टक्कर मारने से युवक की मौत और रिश्तेदार महिला व उसकी बेटी जख्मी हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार बांगरमऊ रिश्तेदार की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सीएचसी डॉक्टर ने इलाज के बाद घायल महिला व बच्ची की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। सूचना पर पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरदोई थाना संडीला के तिलोईया खुर्द गांव के रहने वाले दरगाही का अधेड़ बेटा फैयाज अली अपने रिश्तेदार बांगरमऊ कोतवाली के मेला आलम शाह गांव निवासी रशीद व उसकी बयालीस वर्षीय पत्नी अरमान जहां उर्फ मैना तथा एक वर्षीय बेटी सायरा को घर से लेकर बांगरमऊ...