शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- ददरौल, संवाददाता। सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के बिजलापुर गांव के पास बुधवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार आशुतोष उर्फ संजय मिश्रा की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल संजय को एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। गांव पारसीनिया निवासी 48 वर्षीय संजय मिश्रा बुधवार को शाहजहांपुर शहर स्थित एक मैरिज लॉन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात में अपने गांव लौटते समय बिजलापुर के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि संजय मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। संजय खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिवार में दो पुत्र औ...