बदायूं, दिसम्बर 27 -- बिसौली, संवाददाता। छोटा हाथी की टक्कर से बाइक सवार संभल जिले के एक युवक की मौत हो गई। हादसे में उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। घायल पत्नी का चंदौसी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हादसा फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के सिसरका चौराहे पर हुआ। यहां तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें वह और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी पत्नी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जांच-पड़ताल में युवक की पहचान संभल जिले के थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव रहौली निवास...