नोएडा, नवम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार की रात सड़क हादसे में बाइक टैक्सी सवार युवती की मौत हो गई। किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मारी थी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मूलरूप से ओडिशा के रहने वाले अरिंदम मुखर्जी ने नॉलेज पार्क थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि उनकी बहन अदिति मुखर्जी दिल्ली महिपालपुर में रहती थी। वह रविवार की रात दिल्ली से ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शो करने के लिए जा रही थी। अदिति रैपीडो बाइक पर सवार थी। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफीपुर गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने रैपीडो बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अदिति गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने अदिति को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उ...