आगरा, फरवरी 15 -- शुक्रवार रात को वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की मौत हो गई साथी घायल हो गया। घायल को स्वास्थ्य केन्द्र से आगरा रेफर कर दिया है। मृतक एक कंपनी में सुपरवाइजर पद पर तैनात थे और अलीगंज में तैनाती चल रही थी। दूसरी तरफ शादी समारोह से लौटते समय वाहन की टक्कर से बुग्गी चला रहे चालक की मौत हो गई। अन्य सड़क हादसों में दस लोग घायल हो गए। जिला गाजीपुर कस्बा, थाना रेवतीपुर निवासी आशीष राय (24) पुत्र कामेश्वर राय अलीगंज क्षेत्र में टावर का कार्य देखते थे। क्षेत्र में सुपरवाइजर पद पर तैनात थे। शुक्रवार रात को साथी गणेश राय के साथ सब्जी लेने आए थे। सब्जी लेने के बाद दोनों पैदल ही लौट रहे थे। अलीगंज- कायमगंज रोड स्थित किसान सेवा केंद्र के पास पहुंचे। वहीं पर वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से आशीष राय की मौत हो गई साथ ही गणेश राय गं...