बहराइच, फरवरी 24 -- बहराइच। रामगांव थाने के मिर्जापुर के मजरे गिरधरपुर निवासी 55 वर्षीय राम किशुन पुत्र जगन सोमवार को अपने बड़े बेटे 25 वर्षीय सुरेश के साथ शहर में मजदूरी करने आया था। सोमवार रात पिता पुत्र झिंगहा बाईपास की ओर पैदल सवारी की तलाश में जा रहे थे। तेज रफ्तार वाहन ने राम किशुन को टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...